महंगाई
ये नाम सुनकर ही हमे मन सबसे पहले इसे विचार आते होंगे की कही पर तेल की कीमत बढ़ना या किसी खाने पिने की चीजो की कीमते बढ़ना लेकिन क्या आपने कभी क्या आपने ये सोचा है की ये महंगाई को कौन बढ़ता है ये कौन कम करता है
इसके खासकर 4 बड़े कारण है
1 . demand pull inflation
इसमें किसी चीज़ की माँग बढती है तो साथ ही साथ उस चीज़ की कीमत भी बढती है |
2 . cost pull inflation
किसी कारण से कोई फसल ख़राब हो जाए तो उस चीज़ की भी कीमत बढ़ जाती जब उस चीज़ की कीमत बढती है फिर जो कंपनिया उस चीज़ से अपना कोई नया प्रोडक्ट बनती है तो फायदे में रहने के लिए उन्हें अपने प्रोडक्ट की कीमत भी बढानी पड़ेगी |
3 . wage pull inflation
इसमें सरकार या कंपनिया अपने एम्पोल्य की सलेरी है तो जिससे एम्पोल्य की बदलना मुस्किल हो जाता है जिसके कारण एम्पोल्य के हाथ में जादा पैसे आते है जिसके कारण एम्पोल्य अलग अलग चीजों में निवेस करते है जिसके कारण चीजों की डिमांड बढती है फिर महंगाई हो जाता है |
4 . currency deperciation
इसमें सरकार जादा पैसे छाप कर महंगाई को कण्ट्रोल करती है
अब हम बात करते है की सरकार कैसे इन्फ्लेशन को कण्ट्रोल करती है
1 . टैक्सेज बढ़ा कर |
2 . पैसे जादा छाप कर |
3 . सरकार दुआरा भारत में कर्च कम करके |
अब हम बात करते है की RBI (reserve bank of india) कैसे महंगाई की कण्ट्रोल करती है |
1 . पैसे छाप कर |
2 . अपने इंटरेस्ट रेट को बढ़ा घटा कर |
अच्छे से समझने के लिए इस विडियो को दे |
धन्यवाद
